कतर – पहली बार मध्य पूर्व के किसी देश को फीफा विश्व कप का आयोजन कराने का मौका मिला है कतर वैसे तो काफी छोटा देश है। दुनियां में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल फुटबॉल है और सबसे ज्यादा दिवानगी और खेलप्रेमी पूरे विश्व में फुटबॉल के ही हैं हर चार वर्षों में इसका आयोजन किया जाता है और दुनियां की सर्वोत्तम 32 टीमें क्वालिफाइंग राउंड खेलते हुए फाईनल राउंड में शामिल होती हैं फीफा विश्व कप 2022 आगामी 20 नवम्बर से प्रारम्भ होगा। 28 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दो तरह का रोमांच और भावनाओं का उफान देखने को मिलेगा एक मैदान के अंदर और एक मैदान के बाहर फुटबॉल प्रेमियों के बीच, रोमांच, खुशी, हताशा, आंसूओं में डूबी आंखें और खुशी से दमकता और ठहाके लगाता चेहरा, गुस्से और गम तथा खुशी सब कुछ इन 28 दिनों में देखने को मिलेंगे। जहाँ तक भारत की बात है। पहले तो यह केवल पश्चिम बंगाल तक ही लोकप्रिय था लेकिन 1986 फीफा विश्व कप को पहली बार पूरे भारत में टीवी के माध्यम से भारतीय फुटबॉल प्रेमियों ने देखा और फिर तो 1986 के विश्व कप में पहली बार अर्जनटीना के नौजवान और विश्व के महान फुटबालर डियागो मरडोना का खेल देखकर पूरे विश्व सहित भारतीय जनता में डियागो मरडोना के नाम की धूम मच गई। सच कहा जाय तो मरडोना के वजह से ही भारत में फुटबॉल भी बेहद लोकप्रिय खेल बन गया ।1977 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मशहूर क्लब मोहन बगान के खिलाफ ऐतिहसिक इडेन गार्डेस के मैदान में पेले चैरिटी मैच खेलने आये थे तो लाखों का हुजूम उमड़ पड़ा था और 2008 में मरडोना के स्वागत के लिए आधी रात को कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सड़क के दोनों किनारों पर असंख्य फुटबॉल प्रेमी हाथों में मशाल लेकर जमा हो गए थे मरडोना अपने सम्मान में भारतीयों का यह प्रेम देख कर अभिभूत हो गए थे। भारतीय खेल प्रेमीयों की पसंदीदा टीम अर्जेन्टीना ही बन गई हालांकि काफी लोग ब्राजील को भी अपनी पसंदीदा टीम मानते हैं। 1986 के पहले भारत ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल माना जाता था। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डेन बूट, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को गोल्डेन बाल का, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को गोल्डेन ग्लव, यंग प्लेयर एवार्ड 21 साल के अंदर के सबसे अच्छे खिलाड़ी को यह इनाम दिया जाता है । फीफा विश्व कप सबसे ज्यादा 5 बार ब्राजील, 4-4 बार जर्मनी और इटली, 2बार अर्जेन्टीना, 2-2 बार फ्रांस और उरूग्वे तथा 1-1 बार इंग्लैंड और स्पेन ने जीता है। अब तक का महानतम फुटबालर पेले और डियागो मरडोना को माना जाता रहा है वर्तमान में अर्जेन्टीना के लियोन मैसी और पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को फुटबॉल का महान खिलाड़ी माना जाता है इसके अलावा क ई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं जो इस टूर्नामेंट में अपना शानदार खेल दिखाकर महान बनने की होड़ में हैं जैसे ब्राजील के नेमार, फ्रांस के एम बापे, नीदरलैंड के वर्जिल वैन डिक, इंग्लैंड के हैरी केन, बेल्जियम के केबिन डी ब्रूने प्रमुख हैं। इसके अलावा क ई न ई उम्र के प्रतिभावान और होनहार खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके खेल और प्रतिभा से दुनियां अभी तक परिचित नहीं है और पहली बार इस विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हो सकता है इन्ही में से कोई एक महान खिलाड़ी बन जाए। इनमें इंग्लैंड के 19 वर्षीय जूड वैलिगहैम, ब्राजील के 22 वर्षीय विनीसियस जूनियर, फ्रांस के 22 वर्षीय आरेलियन टचौमेनी, स्पेन के 20 वर्षीय अनुफाती, यू एस ए के 24 वर्षीय क्रिश्चियन पुलिसिक, कनाडा के 22 वर्षीय अल्फांसो डेविस, जर्मनी के 19 वर्षीय जमाल मुसियाला, नीदरलैंड के 20 वर्षीय रयान ग्रेवेनबेर्च, पुर्तगाल के 20 वर्षीय नूनो मेंडिस और जापान के 21 वर्षीय टेकफुसा कुबो ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य के सितारे साबित हो सकते हैं। लियोन मैसी का यह अंतिम विश्व कप है और सम्भवतः क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का भी। फुटबॉल खिलाड़ी यूं ही नहीं खेल की दुनियां के सबसे मंहंगे खिलाड़ी माने जाते हैं। इस टूर्नामेंट में डालरों की बरसात होनी है इसे भी जान लें कि ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीम को 90 लाख डालर मिलेंगे, राउंड आफ सिक्सटीन अर्थात अंतिम 16 में पहुंचने वाली टीम को एक करोड़ 30 लाख डालर मिलेंगे, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अर्थात अंतिम आठ में पहुंचने वाली टीमों को एक करोड़ 70 लाख डालर का इनाम, सेमीफाइनल यानि अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों को दो करोड़ 50 लाख डालर, रनर अप यानि फाईनल में हारने वाली टीम को तीन करोड़ डालर इनाम मिलेगा और फाईनल जीतने वाली टीम यानि फीफा विश्व कप2022 की चैंम्पियन टीम को चार करोड़ 20लाख डालर का इनाम मिलेगा । सम्पादक -News 51.in-अशोक श्रीवास्तव