ॉज इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है इसके पहले कल खेले गए पहले सेमीफाइनल में फ्रांस ने बेल्जियम को १-० से हरा कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है इसबार इंग्लैंड की टीम को काफी मजबूत माना जा रहा है ज्यादातर का यही मानना है की फ़ाइनल फ़्रांस और इंग्लैंड के बीच ही होगा इस बार कोई अमेरिकिलैटिन देश सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। सभी चारो सेमीफाइनलिस्ट यूरोपीय देश ही है।