प.बंगाल – आज कोलकाता मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के लोक सभा चुनाव का बिगुल फूक दिया।उनकी रैली मे विशाल जनसमुदाय उनको सुनने के लिए उमड़ पड़ा था ।चिलचिलाती धूप मे लोग छाता लगा कर डटे रहे । उन्होंने बंगाल की जनता को महान बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी कहती है कि भाजपा बंगाल विरोधी है।उन्हे नही मालूम कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाजपा के संस्थापक थे और वह बंगाली थे । उन्होंने एन आर सी पर कहा कि जो घुसपैठिएयो है उनको चिन्हित कर देश से बाहर करेगे ।जो देश के घुसपैठिएयो है वो ममता बनर्जी के वोटर है ।उन्होंने जनता से ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़कर फेंकने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे ।