प.बंगाल -प.बंगाल के काग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन ने काग्रेस आलाकमान को आगाह करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी तानाशाह है कोई भी काग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ तालमेल नही चाहता है।काग्रेस की हत्या ममता बनर्जी ने की है ।उनके साथ कोई भी काग्रेस कार्यकर्ता कार्य नही कर सकता ।कल ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली मे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन कर चुनाव लडने की अटकलो के बीच प.बंगाल के काग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन काफी खिन्न दिखे।उन्होने ममता बनर्जी के साथ किसी भी तालमेल के प्रति आगाह किया ।