अयोध्या -आज प्रवीण तोगड़िया ने अपने समर्थको के साथ अयोध्या मे राम कोट परिक्रमा के लिए गए किन्तु परिक्रमा के मार्ग परिवर्तन पर उनके समर्थक भड़क गए और पुलिस बल के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई और बल प्रयोग भी पुलिस को करना पड़ा उसके बाद परशासन और पुलिस ने अयोध्या और फैजाबाद की सीमा को सील कर दिया ।वही तोगड़िया ने नये दल की घोषणा का एलान करते हुए कहा कि राम मन्दिर का निर्माण नही तो वोट नही।नयी पार्टी के नाम का एलान एक माह बाद किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि 2019 मे हिन्दुओ की सरकार होगी हर हिन्दू को भोजन, शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था की जाएगी आज करोड़ो लोग भूखे पेट सोते है।मुसलमानो की जनसंख्या पर रोक लगाई जाएगी।