Saturday, July 27, 2024
होमराजनीतिप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1- शाहजहाँ पुर में आज एसटीएफ ने स्वामी चिन्मयानन्द के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली ला की छात्रा को लम्बी पूछताछ के बाद स्वामी को ब्लैकमेल करने आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट में पेश करने के बाद जमानत न मिलने पर छात्रा को जेल भेज दिया गया। उसकी गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली में महिलाओं ने जमकर उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। 2- आज 25000हजार करोड़ रुपये के कोवापरेटिव घोटाले में शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद शरद पवार ने प्रेस कांफरेंस कर कहा कि शिवाजी ने हमे झुकना नहीं सिखाया है। मामला राजनीति से प्रेरित है। मैने कुछ नहीं किया है मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा और 27 सितम्बर को ईडी के सम्मुख प्रस्तुत होउंगा। 3- हाईकोर्ट ने आज आजम खां के के विरूद्ध दायर 29 एफ आईआर पर रोक लगा दिया है। 4- मारुति ने अपने 10 माडलों पर बिक्री में गिरावट के बाद 5 हजार रुपये तक घटा दी है। 5- आज सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने यू टर्न लेते हुए कहा कि मुस्लिम पक्षकार का जो रुख़ है वही हमारा भी है हम भी राम चबूतरे को रामजन्म स्थली नहीं मानते। 6- आज सूचना एवंम प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्विट कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को “दादा साहब फाल्के पुरस्कार ” दिए जाने की पुष्टि कर दी है। 7- दिल्ली सरकार ने पुलिस, एम्बुलेंस और फायर सर्विस के लिए 112 ऐमरजेंसी नम्बर की शुरुआत की है 100 नम्बर भी कुछ दिन और चलेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार किरायेदारों को सस्ती बिजली देने के लिए नया प्रीपेड कनेक्शन देने का एलान किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments