Wednesday, October 9, 2024
होमराजनीतिप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1- आज बन्दे “भारत एक्सप्रेस ” ट्रेन का झण्डा दिखा कर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली से रवाना किया। मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन यह ट्रेन दिल्ली से कटरा मात्र 8 घंटे में जाएगी। पहले की ट्रेन 12 घंटे में यह दूरी तय करती थीं । 2- अमेरिका द्वारा यह सूचना देने के बाद कि, भारत पर बडा हमला आतंकियों द्वारा शीघ्र ही होना है दिल्ली में एलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल क ई इलाकों में छापेमारी कर रही है और जैश के कमाण्डर अबू उस्मान और उसके साथियों और लश्कर के आतंकियों की तलाश में यह छापेमारी चल रही है। सीलम पुर, जामिया नगर और पहाड़ गंज में छापेमारी हुई है। 3- आज आदित्य ठाकरे (उद्धव ठाकरे के पुत्र और बालासाहब ठाकरे के पोते मुम्बई के वर्ली से विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाख़िल करेंगे। उनके खिलाफ ऐनसीपी से आदिति नलावडे चुनाव लड रही हैं वे शिवसेना के पूर्व नेता दाता जी नलावडे की पोती हैं ठाकरे परिवार के आदित्य ठाकरे पहले सदस्य हैं जो चुनाव लड रहे हैं। 4- कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव को हरियाणा के रेवाडी से टिकट दिया है उनके पर्चा दाखिले के समय तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहेंगे। 5- बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव आज बाढ का जायजा लेने छोटी नाव से जाते समय फोटो सेशन के समय नाव पलट जाने से पानी में गिर पड़े और पूरी तरह से भीग जाने के बाद अपनी गाड़ी में बैठकर वहाँ से रवाना हो गए। 6- आज बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना चार दिन के दौरे पर भारत पहुंची। यहां वह तिस्ता नदी जल समझौता और साईबर सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगी इसके अलावा वह सोनियां गांधी से भी मुलाकात करेंगी। 7- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधान मंत्री से मुलाकात कर गुरू नानक देव जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने का निमन्त्रण दिया। 8- आज भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओपनर मयंक अग्रवाल के 215 रन और रोहित शर्मा के 176 रनों की बदौलत भारत ने 502 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए। जबाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ़्रीका ने 3विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाये। दो विकेट अश्विन और एक विकेट जडेजा ने लिया। 9- एच डी आई एल कम्पनी के मालिक राकेश और सारंग बाधवा महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक घोटाला में गिरफ्तार कर लिए गये हैं। 10- रायबरेली सदर सीट की कांग्रेस विधायक आदिती सिंह द्वारा पार्टी लाइन के विपरीत जाकर 2 अक्टूबर को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने और लखनऊ में प्रियंका गांधी की 2 अक्टूबर की यात्रा में उनसे मुलाकात न करने जाने के फलस्वरूप यह अटकले लग रही थी कि वह शीघ्र ही कांग्रेस को अलविदा कहेंगी। आज इनाम में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भाजपा सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments