ब्रिटेन -23 अप्रैल -ब्रिटेन में कोरोना मरीजों पर आज से ब्रिटेन के आक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में तैयार की गई वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। अगर इस वैक्सीन ट्रायल इंसानों में सफल होता है तो यह पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर होगी। वैसे भारत में भी प्लाज्मा थिरेपी से इस बीमारी पर काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया है। 2- महाराष्ट्र के उप मुख्य मंत्री अजीत पवार ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में भेजवाने के लिए लाकडाउन के बाद मुम्बई और पुणे से स्पेशल ट्रेनों को चलवाये जाने की मांग की। 3-कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशेनरों का बढाया गया महंगाई भत्ता एक साल के लिए रोक दिया है। 4- चीन से मंगाई गई रैपिड टेस्टिंग किट में पाई गयी खामी के बाद पहले राजस्थान सरकार के बाद आज पंजाब सरकार ने भीआई.सी.एम. आर. को किट वापस करने का फैसला किया है। 5-आज एम. एन. एस. प्रमुख राजठाकरे ने महाराष्ट्र में शराब की दुकानों को खोलने की मांग की ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके। इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी केन्द्र सरकार से पंजाब में शराब की दुकानों को खोलने की मांग की थी।