Sunday, December 22, 2024
होमराजनीतिप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1- आज अयोध्या मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस श्री रंजन गोगोई ने कहा कि 18 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में दोनों पक्ष अपना -अपना पक्ष रखकर अपनी बातों को समाप्त करें क्योंकि उसके बाद किसी भी पक्ष को एक भी दिन ज्यादा नहीं दिया जाएगा क्योंकि फैसला लिखने के लिए कम से कम 1 महीने का समय चाहिए। यहाँ यह बताना आवश्यक है कि 17 नवम्बर को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं। और उन्होंने इस मामले को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके आज कीबात से अयोध्या मामले पर फैसला जल्द आने की उम्मीद जगी है। 2- कर्नाटक की 15 सीटों पर होने वाला उपचुनाव पर सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग रोक लगाने वाली है ताकि सुप्रीम कोर्ट में 15 विधायकों की सदस्यता रद्द करने सम्बन्धी मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सके । 3- मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर आज एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारतीय अधिकारियों ने पहले झूठ बोला, बाद में बताया कि मेहुल चोकसी धोखेबाज है भारतीय अधिकारियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मेहुल चोकसी को भारत को सौंप दिया जायेगा। 4- आरबीआई ने आज पीएमसी बैंक के खाताधारकों को राहत दी है और अब इस बैंक के खाताधारक 10 हजार रुपये एक दिन में निकाल सकेंगे। कल आरबीआई ने इस बैंक के खाताधारकों को एक दिन में 1हजार रूपये ही निकालने की छूट दी थी जिससे पूरे महाराष्ट्र में इस बैंक के खाताधारकों में हडकम्प मच गया था। पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोवापरेटिव बैंक के मामले में कल के आरबीआई के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में हडकम्प मच गया था। 5- आज मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप मामले की जाँच एस आई टी ने शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक करीब5सुंदरीयों के पास से करीब 4 हजार सीडी, आडियो क्लीप और पेन ड्राईव मिले। बताया जाता है कि इस मामले में (क ई नेता ,अधिकारी, व्यापारी) क ई सफेदपोश शामिल हैं। 6- राज्यसभा की दो रिक्त सीटों पर ( रामजेठमलानी और अरूण जेटली के निधन के कारण) 16 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है। 7- एस बीआई क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल भरवाने वालों के लिए बुरी खबर है। अबतक 0.75पैसे की कैशबैक छूट अक्टूबर में समाप्त हो जायेगी। तेल कम्पनियों की सलाह पर एसबीआई ने यह निर्णय लिया है। 8- इसरो प्रमुख के. सीवन ने आज बताया कि चंद्र यान चंद्रमा की सतह से मात्र 300 मीटर उंचाई पर था जब कि उसका सम्पर्क टूटा था जिसकी जांच चल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments