1- आज सुबह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तिहाड जेल जाकर पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंम्बरम से मुलाकात की आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें 11 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में तिहाड जेल में रहेंगे। 2-आज श्री हरिकोटा में इसरो इमेज सेटेलाईट कार्टोसेट-3 को सफलता पूर्वक लांच किया जिसमे विश्व का सबसे ताकतवर कैमरा लगा हुआ है इससे दुश्मनों की गतिविधियों पर सेना द्वारा निगरानी की जा सकती है। 3- आज सुबह महाराष्ट्र विधानसभा में प्रोटम स्पीकर कालीदास कोलम्बकर ने 288 विधायकों को पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण कराया। कल सायंकाल 6.40 पर उद्धव ठाकरे शिवसेना पार्क में मुख्य मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक एन सी पी का – एक डिप्टी सीएम भी साथ ही शपथ ग्रहण करेंगे इसके अलावा स्पीकर की नियुक्ति कांग्रेस कोटे से किया जायेगा । 4- एस पी जी सुरक्षा कानून में संशोधन बिल आज कांग्रेस के भारी विरोध के बाद भी संसद में पारित हो गया। जिसके अन्तर्गत अब वर्तमान प्रधान मंत्री और उनके परिवार को ही अब यह सुरक्षा दी गई है और पूर्व प्रधान मंत्री और उनके परिवार को यह सुरक्षा सिर्फ 5 साल के लिए ही दी जायेगी। 5- पूर्व ऐडमिरल सुशील कुमार का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। 6- आल इंण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने बैठक कर यह फैसला लिया है कि बोर्ड राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिसम्बर के पहले पुनर्विचार याचिका दाखिल की जायेगी यह जानकारी जफरयाब जिलानी ने दी है।