Saturday, July 27, 2024
होमराजनीतिप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1- आज माले गाँव ब्लास्ट की आरोपी सांसद प्रझा ठाकुर को रक्षा सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया। 2- आज सुप्रीम कोर्ट ने आईएन एक्स मीडिया मामले में ईडी को तिहाड जेल में बंद पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंम्बरम से पूछताछ की इजाजत दे दिया है ईडी 22 और 23 नवम्बर को तिहाड जेल में चिदंम्बरम से पूछताछ करेगी। 3- आज श्री लंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के बड़े भाई महेंद्रा राजपक्षे श्री लंका के प्रधानमंत्री बने। 4- कल कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला ऐतिहासिक डे नाईट टेस्ट क्रिकेट इडेन गार्डेन के मैदान में गुलाबी गेंद से खेला जायेगा। 5- आज दिन भर गहमागहमी के बाद सोनियां गांधी की महाराष्ट्र में हरी झंडी के बाद अब उद्धव ठाकरे की अगुवाई में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है और अब सम्भवतः शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा जायेगा और चूंकि तीनों दलों की विचारधारा अलग -अलग है इससे निपटने के लिए दो समितियां गठित की जाएगी। पहली समिति में तीनों दलों के वरिष्ठ नेता होंगे और दूसरी समिति में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और स्वयंम सोनियां गांधी होंगी जो जटिल मामलों का निपटारा करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments