वाराणसी (16फरवरी)- आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्ररीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्य मंत्री योगी ने उनका अभिनंदन किया बाद में जंगमबाडी मठ में गुरूकुल के शताब्दी वर्ष के समारोह में शामिल हुए। पूजा अर्चना के पश्चात संक्षिप्त भाषण भी दिया। बाद में 1200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुरूआत किया। यह ट्रेन सप्ताह में वाराणसी से इन्दौर तक 18 घंटे में पहुंचायेगी। इसके दो रुट होंगे। एक वाराणसी से लखन ऊ होते हुए इंदौर और दूसरी वाराणसी से प्रयागराज होता हुए इंदौर जाएगी। स्मृति स्थल पर 63 फीट लम्बी प्रतिमा का अनावरण किया। चंदौली में उन्होंने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में, 1250 करोड़ की सौगात
RELATED ARTICLES