आजमगढ(28 अप्रैल) – मान्यवर कांशीराम के अनन्य शिष्य और बामसेफ के स्ंस्थापक सदस्य बलिहारी बाबू का आज प्रातः जिला अस्पताल में करोना से निधन हो गया है। कल रात उनको सांस लेने से दिक्कत होने से उनकी तबीयत खराब होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ आज सुबह उनका देहांत हो गया अभी 5-6 दिन पहले ही उनके साथी और बहुजन समाज के ही रमाशंकर प्रसाद, रिटायर्ड कलेक्टरेट कर्मी की भी कफ सीने में जकड़ने से घबराहट में हार्ट फेल हो गया था। बलिहारी बाबू को बसपा से राज्य सभा सांसद भी बनाया गया था बाद में मायावती से मतभेद के चलते वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे किंतु अभी हाल ही में रमाकांत यादव के आग्रह पर सपा ज्वाईन कर लिया था। उनके निधन पर जिले के लोगों में शोक की लहर छा गई है।
पूर्व राज्य सभा सांसद बलिहारी बाबू का करोना से निधन
RELATED ARTICLES