जीयनपुर (आजमगढ) -14सितम्बर-अजमतगढ विकास खंड क्षेत्र के पुरुषोत्तम पुर कैथौली गाँव निवासी पूर्व प्रधान अवधेश गौतम ने अपने कार्यकाल में सामुदायिक शौचालय ,कायाकल्प योजना के तहत क ई कार्य कराये थे जिनके भुगतान के लिए ब्लाक में उनकी फाईल लगी थी ।जिसके भुगतान के लिए सचिव श्री राम उर्फ़ मल्लू निवासी मधुबन दस हजार रुपये घूस मांग रहा था तंग आकर अवधेश गौतम ने इसकी शिकायत ऐंटी करेप्शन सेल गोरखपुर में की थी। मंगलवार को ऐंटी करेप्शन टीम ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर दो गवाहों के साथ अवधेश गौतम को सचिव को दस हजार रुपये देने के लिए अजमतगढ ब्लाक के रजादे पुर मोढ पर बुलाने को कहा और वहाँ पर सचिव श्री राम को अवधेश गौतम से दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करा कर जीयनपुर पुलिस को सौंप कर अपनी अग्रिम आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। अजमतगढ ब्लाक में इस गिरफ्तारी से हड़कम्प मच गया।
पूर्व ग्राम प्रधान की शिकायत पर एंटी करेप्शन टीम ने सेक्रेटरी को दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
RELATED ARTICLES