आज पूरे विश्व मे योग दिवस मनाया गया ।भारत के विभिन्न प्रांतो और जिलो मे योग दिवस पूरे जोर शोर से मनाया गया ।राजस्थान के कोटा मे दो लाख लोगो ने एक साथ योग क्रिया मे भाग लिया जो अबतक का एक रिकॉर्ड है ।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज हो गया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगो को योग दिवस पर सम्बोधित करते हुए कहा कि योग पूरे शरीर को स्वस्थ बनाए रखता है उन्होने सबको योग के लिए आवाह्न किया है और सभी को बधाई दी है मध्यप्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी योग दिवस पर योगासन किया ।