बैंगलेरू(कर्नाटक)-16 म ई- आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार की तबियत में काफी सुधार होने के बाद दिल्ली रवाना हो गये हैं । दिल्ली में वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी,राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी से भी मुलाकात करेंगे ।दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों ने जब ये पूछा कि अगर सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया गया तो उन्होने कहा कि कांग्रेस पारटी मेरी मां है,मांसे जो मांगेंगे मिलेगा,साथ ही उन्होने ये भी कहा चाहे जो भी मुख्यमंत्री बने ,मेरी रोल माडल सोनियां गांधी हैं, ना ही किसी पद के लिए विश्वासघात करूंगा,नाही ब्लैकमेल करूंगा ।उन्होने कहा कांग्रेस हम लोगों का परिवार है हमारे देश का संविधान सर्वोपरि है इसलिए हमें पार्टी के सभी लोगों की रक्षा करना चाहिए । पार्टी मां समान होती है जो भी जिम्मेदारी देगी ,उसे करना है कांग्रेस पार्टी हमारे भगवान की तरह है इसे हमने मिलकर बनाया है इसके सभी सदस्य हमारा परिवार हैं ये हमारा संयुक्त सदन है जिनमें135 लोग हैं ।इसे हमने मिलकर घर (कांग्रेस पार्टी) बनाया है। झात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायकों से जानकारी लेकर रिपोर्ट देने हेतु 3 सदस्यों सुशील कुमार शिंदे,जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया को पर्यवेक्षक बनाया था तीनों पर्यवेक्षकों ने विधायकों से राय लेकर अपनी रिपोर्ट केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजे वाला की उपस्थिति में कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आशा है आज ही कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक के मुख्यमंत्री का एलान कर देंगे ।