लाहौर (पाकिस्तान) -भारत और पूरे विश्व का मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज स ईद को आज लाहौर से गुजरांवाला जाते समय रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान की काउंटर टेररिज्म विभाग ने 2009 के एक मामले में किया है और उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे लाहौर जेल भेज दिया गया है। हाफिज स ईद भारत में अपने संगठन के लोगों द्वारा अक्सर आतंकी हमले करवाता था। और मुम्बई हमले का मास्टर माइंड भी था। उसकी गिरफ्तारी भारत के लिए बहुत राहत देने वाली है सम्भवतः भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग भी शीघ्र ही करेगा। यह गिरफ्तारी आतंकी फंडिग के केस में हुई है। इसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था। वैसे अधिकांश लोगों का मानना है कि यह गिरफ्तारी अमेरिकी दबाव में इमरान खान की सरकार को करना पड़ा है ।