भारत ने पहले टी- 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 124 रन ही बना पाई। जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दो विकेट के नुकसान पर 15.3ओवर में बड़े आसानी से 130 रन बनाकर मैच को एक तरफा मुकाबले में जीत लिया। जेसन राय ने 49 रन और बटलर ने 28 रन बनाये ।बाद में डेविड मलान ने 24 और बेयरेस्टो ने 26 रन नाबाद बनाकर मैच जीत लिया। एक- एक विकेट वेंकेट सुंदरम और यजुवेंदर् चहल ने लिया। इसके पहले भारतीय टीम के शिखर धवन और के. एल. राहुल ने पाली की शुरुआत की। भारतीय पाली की शुरुआत ही बिगड़ गई और उसके शुरू के तीन बल्लेबाज (के एल राहुल 1,शिखर धवन 4,विराट कोहली 0) रन बनाये पंत ने 21रन बनाये, हार्दिक पांड्या ने 19 ,और सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 67 रन बनाये ।विराट कोहली ने 14 बार शून्य पर आउट हो कर सौरभ गांगुली के 13 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी तोड़ा। इंग्लैंड के तीन तेज गेंदबाजों ने 140 कि. मी. की रफ्तार से अधिक की लगातार गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को मुसीबत में रखा। दूसरा टी- 20 परसों यानि 14 तारीख को खेला जाएगा।