पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जब रामनवमी के आखिरी दिन 6 अप्रैल को राम मंदिर निर्माण के लिए 2500 जुलूस निकालने का जब निर्णय लिया तो ममता बनर्जी सरकार ने तत्काल सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टीयां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी और सभी पुलिस अधिकारियों को यह यात्रा सभी रास्तों से बीना किसी रूकावट और बिना दंगा-फसाद के सकुशल गुजरने देना है, साथ ही तृणमूल-कांग्रेस के कार्यकर्ता ओं को भी राम मंदिर निर्माण जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया । नतीजतन दोनों ही दलों की राम मंदिर निर्माण यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से गुजर गयी । जो ममता बनर्जी के लिए निश्चित ही सकून देने वाला रहा। हालांकि पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने अपनी गाड़ी पर पथराव का आरोप लगाकर गाड़ी का शीशा टूटने की बात कही है लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने किसी तरह की पथराव की घटना से इंकार किया है।-संपादकीय-News