लालगंज(आजमगढ)- लालगंज विकास खंड के अन्तर्गत आने वाले बहादुर पुर गांव के एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की बीती शाम अपने ही पंपिंग सेट से खेत की सिचाई करते समय धोती पंपिंग सेट के पट्टे मे फस गया ।उस समय वहा कोई और मौजूद नही था जिससे वह पट्टे मे फंसने से कयी चक्कर लगाते रहे ।जिससे उनके सर,पैर और हाथ मे काफी गम्भीर चोट आई ।परिवार वाले उन्हे गम्भीर हालत मे लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाढ लेकर गये लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखकर वहा के डाक्टरो ने उन्हे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।घरवाले उन्हे लेकर वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई ।मृतक चन्दर यादव(68 वर्ष)पुत्र स्वर्गीय खेलावन यादव के शव को लेकर परिवार के लोग वापस गांव लौट आए ।उनके दो पुत्र मेवा लाल यादव तथा मुन्ना लाल यादव है।पूरे गांव मे जानकारी होने पर पूरा गाँव गमगीन है ।