न ई दिल्ली (4जून)- पंजाब में लगभग 20 विधायकों की नाराजगी के बाद विद्रोह की अगुवाई करने वाले नवजीत सिंह सिद्धु ने कांग्रेस आला कमान द्वारा गठित कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के बाद पत्रकारों से कहा उन्होंने अपनी बात रख दी है, सत्य प्रताणित हो सकता है, पराजित नहीं। इधर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं और विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराने के बाद कमेटी के सामने बताया कि पंजाब में 6 महीने में चुनाव होना है हमें अभी चुनाव जीतना जरूरी है। उनका साफ इशारा था पंजाब में उनका कोई विकल्प नहीं है उन्होंने यह भी इशारा किया कि सिद्धू उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं ,पहले भी करते रहे हैं अगर पटियाला सीट से सिद्धु चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जमानत जप्त हो जाएगी। वैसे भी कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ कांग्रेस में मिला कर अपनी पोजीशन बेहद मजबूत कर ली है।
पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक -ठाक नहीं है -कैप्टन ने सियासी तीर मारा, कहा 6 माह में चुनाव होने हैं
RELATED ARTICLES