Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतन्यूज़ीलैण्ड दौरे ने उजागर की भारत कमियां

न्यूज़ीलैण्ड दौरे ने उजागर की भारत कमियां

वेलिंग्टन (न्यूज़ीलैण्ड) – भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैण्ड दौरे में अबतक 5 मैचों की टी 20 सीरीज और 3 मैचों की वन डे सीरीज समाप्त हो चुकी है और टेस्टमैच की सीरीज प्रारम्भ होने वाली है। टी 20मैचों की सीरीज 5-0 से भारतीय टीम ने जीता वहीं वन डे सीरीज न्यूज़ीलैण्ड ने 3-0 से जीता। अगर टी20 मैचों की सिरीज की बात करें तो देखने में रिजल्ट से लग रहा है भारतीय टीम ने 5-0 से बेहद आसानी से जीता होगा जबकि वास्तविकता इससे परे है दो मैच टाई होने के बाद भारत ने जीता और एक मैच न्यूज़ीलैण्ड जीतते -जीतते हार गया था बाद में वन डे सीरीज 3-0 से न्यूज़ीलैण्ड ने कुछ खिलाड़ियों के बदलाव के आसानी से जीता। और इन दोनों सीरीज से यह भी स्पष्ट दिखा कि भारतीय टीम कुल 3-4 खिलाड़ियों के बल पर टाप पर है। विराट कोहली की वनडे में असफलता और रोहित शर्मा का टीम में न होना एक बड़ा कारण हार का रहा। बालिंग में बुमराह की असफलता और शमी की आंशिक सफलता एक कारण रहा है किंतु भारतीय टीम बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और कोहली और के एल राहुल पर बुरी तरह टिकी है वहीं तेज गेंदबाजों में शमी और बुमराह और स्पिनर में आर अश्विन और यजुवेंदर् चहल और रवींद्र जडेजा पर टिकी है उधर न्यूज़ीलैण्ड की टीम में टी 20 में कप्तान विलियम्सन टी 20 से स्वयंम को अलग कर लेना न्यूज़ीलैण्ड के हित में होगा। कप्तान लाथम को होना चाहिए। बोल्ट के फिट होने और नया गेंदबाज जैमिसन आने से न्यूज़ीलैण्ड की बालिंग में न ई जान आ गई है जैम्सन ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता को भी दिखाया। है ।न्यूज़ीलैण्ड दौरा सदैव भारतीय टीम के लिए एक चुनौती रहा है। टी 20 सिरीज जीतना भारतीय टीम की इस दौरे की उपलब्धि है यह लेख लिखे जाने तक टेस्ट मैच प्रारम्भ हो चुका है और भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 5विकेट मात्र 122 रन पर आउट हो चुका है। पहले ही टेस्ट मैच में खेलते हुए लम्बे कद के जैमिसन ने अब तक 3 विकेट लिए हैं पृथ्वी शा और मयंकअग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। पृथ्वी शा 16 रन बना कर साउथी की गेंद पर बोल्ड हुए मयंकअग्रवाल ने 34 रन बनाये उन्हें टेंट बोल्ट ने आउट किया। विराट कोहली 2, हनुमा बिहारी 7और चेतेश्वर पुजारा 11 को जैमिसन ने आउट किया। बारिस के कारण पहले दिन का खेल मात्र 55 ओवर ही हो सका आजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बना कर खेल रहे थे। टास न्यूज़ीलैण्ड ने जीता और भारत को बल्लेबाजी को कहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments