Saturday, July 27, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का जिले में...

नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का जिले में पहुंचने पर जोरदार स्वागत

आजमगढ- श्री नगर के इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स में 24 -31 मार्च तक चले नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता की टीम के पदक विजेताओं का आजमगढ जनपद में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सीनियर कटेगरी के 85-90 किलो ग्रा. में सूरज प्रकाश श्री वास्तव ने स्वर्ण, जूनियर कटेगरी में अर्चित पांडेय , सूरज यादव, अंशुमन मौर्या, शुभांगी मिश्र, आर्यवीर सिंह ने स्वर्ण पदक जीता वहीं श्रेया सिंह ,अनुराग ,आंचल पटेल ने रजत पदक और अनिशा गोंड, कन्हैया यादव ,फरहान खान और अनमोल यादव ने कांस्य पदक जीता। पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोशिएसन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्री वास्तव के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने आजमगढ रेलवे स्टेशन पर सभी प्रतिभागियों का ढोल बाजे के साथ माल्यापर्ण कर एवं मिठाई खिला कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लालगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना भेजी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments