Wednesday, October 9, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़नेशनल ग्रीन ट्रयूबनल के निर्देश पर तमसा नदी के किनारे बनाए गए...

नेशनल ग्रीन ट्रयूबनल के निर्देश पर तमसा नदी के किनारे बनाए गए अवैध निर्माण ध्वस्त

आजमगढ – जिले में नेशनल ग्रीन ट्रयूबनल के निर्देश पर आजमगढ विकास प्राधिकरण ने तमसा नदी के किनारे बने पत्थर मीटर की दूरी पर बनाए गये निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्राधिकरण की इस कार्यवाही के समय भारी फोर्स तैनात रही और इलाके में हडकम्प मचा रहा। प्राधिकरण के सचिव बाबू सिंह के अनुसार कुल 607 निर्माण चिन्हित हैं आज 15 की सूची है जिन्हें धवस्त किया जा रहा है। राजघाट के सामने तथा आसपास के निर्माण को ढहा दिया गया है शेष भी शीघ्र ही गिरा दिये जायेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments