बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतिश कुमार ने बताया है कि भाजपा के केंद्रीय नेता ने जदयू के विधायकों को तोड़ने के लिए 6करोड़ रूपये का आफर दिया है और इसका प्रमाण (वीडियो) उनके पास है क ई बार उस सांसद का नाम पूछने पर उन्होंने कहा समय आने पर बताएंगे उन्होंने कहा भाजपा जिस पार्टी के साथ रहती है उसी के विधायकों को तोड़ कर पार्टी को खत्म कर देती है। इधर जब से गृहमंत्री अमित शाह का उड़ीसा दौरा हुआ है तबसे बीजद बेचैन है। वहाँ भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता जयनरायन मिश्रा को विधान सभा में विपक्ष का नेता बना कर भाजपा ने बीजद के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया है। अमित शाह किताब मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी के उड़िया संस्करण के विमोचन में शामिल होने आये थे उड़ीसा में अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि लोग भाजपा को हिंदी भाषी क्षेत्रों की पार्टी समझते थे लेकिन हमने पूर्वोत्तर राज्यों में विजय हासिल की और दक्षिण के राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र में विजय हासिल की 2024 के विधान सभा चुनाव में उड़ीसा में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बूथ पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करायें और भाजपा नेताओं से कहा वहीं की मयूरभंज जिले की रहने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो एक करोड़ घरों में लगवायें। अमित शाह के दौरे में उनके भाषण से बीजद के वरिष्ठ नेताओं में आक्रोश और बेचैनी थी और बिहार में बीजेपी सरकार गिरने से बीजद में खुशी और राहत है।