नयी दिल्ली-आज बिहार के मुजफ्फरपुर मे हुई बालिका गृह काण्ड के विरोध मे नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठे । उनके समर्थन मे अन्य विपक्ष के नेताओ ने जंतर-मंतर पर पहुंच कर उन्हे समर्थन दिया ।राहुल गांधी, केजरीवाल,कम्युनिस्ट पार्टी के नेता तथा अन्य विपक्षी दल के नेता भी शामिल हुए ।राहुल गांधी ने मेहुल पर भाजपा को घेरा तो केजरीवाल ने भी भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना साधा ।तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन का चेहरा उजागर हो गया ।नीतीश कुमार के साथ सरकार चलाने पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार असुरो की सरकार है ।बेटी बचाओ बेटी पढाओ भी जुमला ही साबित हुआ ।