मुम्बई( 25 अप्रैल) – आज रविवार को दो मैच होना था पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई के बीच था। किसी क्रिकेट के जानकार को भी उम्मीद नहीं थी कि चेन्नई, विराट कोहली जैसी इन्फार्म टीम आरसीबी को हरा पाएगी ,लेकिन यही तो क्रिकेट का टी- 20 फार्मेट है। फिर इस हार से मात्र 3 बल्लेबाजों वाली टीम की कमियां खुलकर सामने आ गई एक बल्लेबाज की कमी इस टीम की बड़ी कमजोरी है जब तक पडिक्कल, कोहली और बाद में मैक्सवेल और डिविलियर्स रन बना रहे थे यह कमी ढंकी हुई थी आज पडिक्कल को छोड़ किसी ने रन नहीं बनाये, नतीजा पूरी टीम 122 रन ही 20 ओवर में 9 विकेट पर बना सकी ।पडिक्कल 33 रन15 बाल, मैक्सवेल 22 रन और जैमिसन ने 16 रन बनाये, कोहली 8 रन बनाये। जडेजा ने 13 रन पर 3,इमरान ताहिर ने 16 रन देकर 2 विकेट लिया। इससे पहले चेन्नई के लिए धोनी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एक समय लग रहा था कि टीम 160-170 के बीच रन बना पायेगी। लेकिन आखिरी ओवर आरसीबी के सबसे सफल और पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे तथा इस मैच में भी 3 विकेट ले चुके हर्षल पटेल ने फेंका और रवींद्र जडेजा ने 5 छक्का और एक चौके की मदद से 37 रन बना डाले जिससे चेन्न ई 191 रन 20ओवर में बना सका ।फाफ डुप्लेसिस 41 बाल 50 रन, ऋतुराज गायकवाड़ 33 रन 25 बाल, जडेजा 28 बाल 62 रन नाबाद बनाये ।इस जीत के बाद अब चेन्नई सुपर किंग अंकतालिका में 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंको के साथ चोटी पर पहुंच गया है।