Tuesday, December 10, 2024
होमखबरे 18+देश की घटनाऐं संक्षेप में

देश की घटनाऐं संक्षेप में

1-आज बिहार में पटना विधानसभा के सामने ऐडहाक शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया और “समान कार्य, समान वेतन “की मांग किया। जिसपर पहले पुलिस ने पानी की बौछार किया बाद में ऐडहाक शिक्षकों को दौडा-दौडा कर लाठी डंडों से जमकर पिटाई की जिससे सैकडों शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसमे काफी महिला शिक्षक भी शामिल हैं।

2-आज गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर भाजपा में शामिल हो गए। उधर मुम्बई में अवैध वसूली और धमकी के मामले में डान दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के बेटे रिजवान को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments