दिल्ली-कल संसद के उच्च सदन यानि राज्य सभा के उपसभापति का चुनाव होना है ।भाजपा के तरफ जेडीयू के हरिवंश सिह को एनडीए का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया है जबकि विपक्ष की ओर से काग्रेस के बीके हरि प्रसाद को यूपीए का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया है ।आम आदमी पार्टी पहले काग्रेस प्रत्याशी को अपना मत देने की बात कह कर अब सदन मे अनुपस्थिति रहने वाली है बीजद भाजपा नीत गठबंधन का साथ देगी ।सपा, बसपा, राजद,टीएमसी कम्युनिस्ट पार्टी काग्रेस के उम्मीदवार को अपना समर्थन करेगी ।