Tuesday, December 10, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़दिल्ली यूनिवर्सिटी के DUSU के छात्रसंघ के चुनाव में AVBP ने तुषार...

दिल्ली यूनिवर्सिटी के DUSU के छात्रसंघ के चुनाव में AVBP ने तुषार डेढा नेअध्यक्ष, सचिव पर अपराजिता तथा सहसचिव पर सचिन बैसला ने चुनाव जीता,NSUI के रवि दहिया ने उपाध्यक्ष का चुनाव जीता

दिल्ली यूनिवर्सिटी के DUSU के प्रतिष्ठापूरक चुनाव में ABVP ने तीन पदों पर अध्यक्ष, सचिव और सहसचिव का चुनाव जीत लिया है वहीं सांत्वना स्वरूप उपाध्यक्ष का चुनाव NSUI जीत हासिल की है। पंजाब और चंडीगढ की क ई सालों। के बाद मिली जीत के बाद NSUI ने अपनी जीत के लिए काफी दमखम लगाया था। लेकिन मात्र उपाध्यक्ष का पद ही जीत सकी । ABVP के अध्यक्ष पद पर जीते तुषार डेढा को 23460 और सचिव अपराजिता को 24534, उपाध्यक्ष परसुशांत धनखड़ को 20502 और सहसचिव सचिन बैसला को 249955 वोट मिले । वहीं NSUI के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हितेश गुलिया को 20345 , उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभि दहिया को 22331, और सचिव पद के प्रत्याशी यक्षणा शर्मा को 11597 तथा। सहसचिव पद के प्रत्याशी शुभम कुमार को 14960 वोट। मिले । माकपा समर्थित स्टूडेंट फडरेशन आफ इंडिया( SFI)और सीपीआई एम एल ( लिबरेशन) समर्थित आल इंडिया स्टूडेंट ऐसोशिएसन के (AISA) .ने भी अपने-अपने प्रत्याशी सभी चारों पदों पर उतारे थे । सम्पादकीय- News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments