Wednesday, January 15, 2025
होमराजनीतिदिल्ली मे घुसे किसानो और पुलिस मे संघर्ष

दिल्ली मे घुसे किसानो और पुलिस मे संघर्ष

दिल्ली – आज दिल्ली मे घुसे किसान जो किसान घाट पहुंच कर धरना और सभा का आयोजन करना चाहते थे लेकिन कल पुलिस पहले तो किसानो को दिल्ली मे घुसने से रोकने के लिए गाजियाबाद बार्डर पर रोक दिया था लेकिन आज दिल्ली मे लगभग बीस से पच्चीस हजार किसान घुस गए लेकिन दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने ट्रैक्टर न जाने देने के लिए रोकने पर बात बिगड गई और लाठीचार्ज, आसूगैस तथा वाटर कैनन से किसानो को रोकने का प्रयास किया जिससे बात बिगड गई माहौल तनावपूर्ण हो गया ।किसानो ने भी पत्थर चलाये । मामला बिगड़ता देख कर यूपी के गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा के साथ किसानो का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की ।करीब ढाई घंटे चली बैठक के बाद सात बिन्दुओ पर सहमति बनी ।किसानो के नेता नरेश टिकैत के अनुसार लगभग पांच सौ किसान लाठीचार्ज मे घायल हुए है ।किसानो की मांग पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रहेगा ।इधर काग्रेस नेता सुरजेवाला ने किसानो पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पर कहा है कि बीजेपी की सरकार ने महात्मा गांधी के जन्मदिन पर किसानो पर जो हमला किया है उससे अंग्रेजो और मोदी सरकार की एक जैसी सोच उजागर होती है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments