लालगंज (आजमगढ) -19 अक्टूबर -तहसील लालगंज में लेखपालों द्वारा आये दिन लोगों से काम के बदले भारी पैसों की मांग की जा रही है बीच-बीच में इन पर इक्का दुक्का कार्यवाही भी होती है लेकिन इन पर इसका कोई असर या भय नहीं होता है। ताजा मामला लहुंवा कला निवासी विजय यादव का है जिसे लेखपाल कृपा निधान गुप्ता ने विजय यादव से कहा कि तुम्हारे मकान का आधा हिस्सा ग्राम समाज की है, खर्च -बर्च करो तो पूरा मकान पैमाइश में आबादी में दिखा दूंगा। विजय यादव ने लेखपाल के आवास पर पैसा देते समय उसका वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिया। वीडियो एस डीएम के मोबाइल पर 12 अक्टूबर को आने पर उसके खिलाफ जिलाधिकारी महोदय को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जिसपर जिलाधिकारी महोदय ने उसे निलम्बित कर दिया। जब कि 8 अक्टूबर को ही वह दूसरे तहसील के लिए रिलीव हो चुका था। इस कार्यवाही से तहसील के लेखपालों में हड़कम्प मचा हुआ है।