लालगंज (आजमगढ) 5 जुलाई -आज तहसील बार एसोशिएसन लालगंज की 11 बजे एक बैठक बार एसोशिएसन के अध्यक्ष आत्मा राम एडवोकेट की अध्यक्षता में की गई, जिसका संचालन बार एसोशिएसन के महामंत्री लल्ले मिश्र एडवोकेट ने किया जिसमें बार के सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से यह तय हुआ कि तहसील बार एसोशिएसन फूल पुर के दिनांक 29-6-2021 के लिए गये फैसले का समर्थन किया जाय और दोषी पुलिस वालों के कृत्यों की घोर निन्दा करते हुए उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा की ।तथा सांकेतिक रूप से न्यायालीय कार्य का बहिष्कार किया। सभी अधिवक्ता तहसील स्तरीय न्यायालीय कार्यों से विरत रहेंगे।