Saturday, July 27, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़तहसील बार एसोशिएसन, लालगंज ने बार कौंसिल आफ उ. प्र. के मांग...

तहसील बार एसोशिएसन, लालगंज ने बार कौंसिल आफ उ. प्र. के मांग पर सेमिनार कर समर्थन किया

लालगंज (आजमगढ) -2मार्च- तहसील बार एसोशिएसन लालगंज ने आज बार काउंसिल ऑफ उ. प्र. प्रयागराज के पत्र दिनांक 11-2-2020 का समर्थन करते हुए सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया है कि बार काउंसिल उ. प्र. द्वारा जारी अधिवक्ता परिचयन पत्र तथा सीओपी कार्ड ही पूरे प्रदेश में मान्य होंगे अगर इसे अमान्य किया जाता है तो बाध्य होकर बार काउंसिल कार्यवाही करने के लिए निर्णय लेगी। दूसरी अधिवक्ता हितों के लिए सरकार द्वारा धन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है विधवाओं और युवा अधिवक्ताओं को पैसा न मिलने के कारण सरकार द्वारा संचालित योजनाऐं फेल होने के कगार पर है बार काउंसिल ऑफ उ. प्र. यह मांग करती है कि यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान सरकार औ र न्याय पालिका द्वारा नहीं किया गया तो बार काउंसिल इसकी पूर्ति के लिए सीधे कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा। उपरोक्त प्रस्ताव /मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए उपजिलाधिकारी, लालगंज श्री पंकज श्री वास्तव को महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित सेमिनार में लिए गये उपरोक्त निर्णय का झापन सौंपा गया तथा प्रतिलिपि मा. मुख्य मंत्री महोदय उ. प्र. सरकार, लखन ऊ और बार काउंसिल ऑफ उ. प्र. प्रयागराज को भी भेजा गया है। संवाददाता News 51.in–श्रवण कुमार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments