लालगंज (आजमगढ) -7 नवम्बर – डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए बहादुर पुर गाँव में डाक विभाग द्वारा मेले का आयोजन किया गया। उपमंडल लालगंज के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने मेले का संचालन किया। डाक घर आजमगढ के प्रवर अधीक्षक योगेंद्र मौर्य ने अपने सम्बोधन मे बोलते हुए कहा कि देश में लगभग एक लाख पचपन हजार पोस्ट ऑफिसों में लगभग 90 प्रतिशत पोस्ट ऑफिस ग्रामीण इलाकों में सेवा मुहैया करा रहे हैं। अपने इसी ताकत के चलते देश में पोस्ट आफिस निवेश का सबसे कारगर और विश्वसनीय माध्यम बनाने में सफल रहा है। पोस्ट ऑफिस में निवेश की स्कीम जोखिम रहित रहने के अलावा अच्छा रिटर्न भी देती है पोस्ट ऑफिस की स्कीम जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, एन. एस. सी., एम आई एस, सिनियर सिटीज़न सेविंग स्कीम आदि स्कीम सराहनीय है इसके अलावा ग्रामीण डाक बीमा की विभिन्न योजनाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण डाक पालों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान आई. पी. पी. एकाउंट 117,एस बी एकाउंट 23, एस. एस. एन. एकाउंट 16 आदि खाता खोला गया। इस अवसर पर बी .पी. एम. तारकेश्वर प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद राय, भाजपा नेता योगेंद्र राय, पूर्व सरपंच रवींद्र राय, प्रधान कविता यादव, आशीष गुप्ता, डाक अधीक्षक दर्शक आजाद पांण्डेय, बिपत यादव आदि गणमान्य उपस्थित रहे। पत्रकार – श्रवण कुमार ,News51.in