बैंगलेरु(कर्नाटक)18 जून -रियो ओलम्पिक 2016 में चोट के कारण नहीं खेल पाये वीरेंद्र लाकड़ा की वापसी हुई है गोलकीपर पी आर श्री जेश, मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, रुपेंद्र पाल सिंह फारवर्ड मनदीप सिंह अनुभवी खिलाड़ियों में हैं जबकि अनुभवी प्लेमेकर एस वी सुनिल, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह को टीम में स्थान नहीं मिला है। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि 16 खिलाड़ियों का टीम चयन बहुत मुश्किल था सभी ऊर्जावान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे और टीम के साथ अच्छा खेल रहे थे ।भारत की टीम ने ओलम्पिक में 8 स्वर्ण एक रजत और दो ब्रांज मेडल(कुल11 मेडल जीता है ।आखिरी बार 1980 मास्को में भारत ने ओलम्पिक जीता था। 41 साल बाद भारत इस बार स्वर्ण पदक जीतना चाहता है। 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलम्पिक में भारत पूल ए में गत चैम्पियन अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड,मेजबान जापान और स्पेन के साथ है *टीम -गोलकीपर पी. आर श्री जेश, डिफेंडर -हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद ,नीलकांत शर्मा, सुमित *फारवर्ड -शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह,गुरूजंत सिंह , ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह ।