भारतीय टीम आज से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड के साथ करने जा रही है। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को न केवल चार मैचों की सिरीज में 3-1से न केवल बड़े अंतरों से विजय हासिल की बल्कि टेस्ट क्रिकेट चैम्पियन शिप के फाइनल में प्रवेश कर न्यूज़ीलैण्ड से भिड़ने का अधिकार भी प्राप्त कर लिया है। यद्यपि की यह कड़वा सच है कि भारत ने पहले ही दिन से स्पिन लेती पिचें बनाकर यह विजय हासिल की है अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना कर भारतीय टीम की जीत श्रेय भी लेने देने में कोताही की है भारतीय टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद स्पिन लेती पिचें बनवाई थीं किंतु ऐसे लोग भूल रहे हैं कि सभी मेजबान टीमें अपनी सुविधा के अनुसार पिचें तैयार करवाती हैं और उन्हें इसका अधिकार भी है। अब बात आज से शुरू हो रहे पांच टी- 20 मैचों की सिरीज की करते हैं ।यहाँ भी सम्भवतः भारतीय पिचों के अनुसार स्पिन लेती पिचें तो होंगी लेकिन बल्लेबाजों के लिए भी बल्लेबाजी करने के अवसर होंगे यदि दोनों टीमों की तुलना करें तो साफ है कि भारतीय टीम श्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा के साथ के. एल. राहुल ही होंगे रोहित शर्मा के बाद वर्तमान में राहुल सर्वश्रेष्ठ ओपनर हैं मध्य क्रम में कप्तान विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, (श्रेयस अय्यर ,ईशान किशन में कोई एक), पंत, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, तेवतिया और चहल या चाहर में कोई एक होना चाहिए। इसी प्रकार इंग्लैंड की सम्भावित एकादश सलामी जोड़ी बटलर व (राय और लिविंग स्टोन में कोई एक,) , बेयरेस्टो, स्टोक्स, कप्तान मार्गन, मलान, सैम कुर्रन, मोईन अली, जार्डन, बिलिंग्स, आर्चर होना चाहिए। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, राहुल, पंत और हार्दिक पांड्या जैसे मैच विजेता खिलाड़ी हैं तो इंग्लैंड की टीम बटलर, स्टोक्स, बेयरेस्टो, आर्चर जैसे मैच जीताने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी डेविड मलान के रूप में इंग्लैंड की टीम के पास है जिसके बारे भारतीय प्रशंसक अभी तक बहुत ज्यादा नहीं जानते होंगे वह इंग्लैंड के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो सकता है 180 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला यह खिलाड़ी तेज और स्पिन गेंद दोनों की धुनाई करने में माहिर है आईपीएल में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेने के लिए चेन्नई, बंगलौर और पंजाब में जबरदस्त होड़ मची थी अब देखना दिलचस्प होगा कि आज किस टीम और कौन सा खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला पाता है। सम्पादकीय-New’s 51.in