बंगलौर -टी020 का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था दूसरा भारत ने नयी नवेली और अनुभवहीन( बल्लेबाजी में) टीम को बुरी तरह से हराया था। तो तीसरे मैच में भी सभी भारतीयों की आसान जीत का अनुमान लगा रहे थे। किंतु भारतीय बल्लेबाजों में शिखर धवन 36, विराट कोहली 9,ऋषभ पंत 19, जडेजा 19 रन सभी बड़ा स्कोर करने में असफल रहे