आजमगढ(5 जून) -निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव को दोबारा जिले की कमान सौंपे जाने पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को लखन ऊ से जिले में पहुंचने पर आजमगढ जनपद की सीमा से ही कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ हवलदार यादव का स्वागत जगह-जगह पर किया और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।हवलदार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी हमे सौंपी है उसके लिए अभी से सबको जुट जाना है चुनाव को 180 दिन बचे हैं 2022 के चुनाव में हमारी सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्चा पर फेल है कोई इसकी बात करता है तो उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। गौरतलब है कि क ई दावेदारों को दरकिनार कर दुबारा हवलदार यादव को जिले की कमान सौंपी गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, विधायक कल्पनाथ पासवान, डा0संग्राम यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, आदिल शेख, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव, जयराम पटेल, राम आसरे राय, आशीर्वाद यादव, राजेश यादव, संजय यादव, राम दुलार राजभर, बबिता चौहान, प्रेमा यादव, द्रौपदी पांडे, किरन श्री वास्तव, सपना निषाद आदि उपस्थित रहे।
सपा