Sunday, September 8, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों की सुरक्षा की समीक्षा बैठक की

जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों की सुरक्षा की समीक्षा बैठक की

आजमगढ -(18 सितम्बर) -आज जिलाधिकारी नागेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में कानून व्यवस्था, भूमि विवाद,प्रवर्तन कार्य और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर, शान्ति व्यवस्था, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि सभी थानों में विवाद रजिस्टर तैयार किया जा चुका है और लेखपालों द्वारा ग्राम वार विवाद रजिस्टर भी तैयार किया जा चुका है, सभी एस डीएम और क्षेत्राधिकारीयों को विवाद निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि शान्ति समितियों के पुनर्गठन हेतु सभी थानों में पत्र भेजा जा चुका है ।उन्होंने सभी एस डीएम और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्गा पंडाल समितियों के साथ मिल कर उन्हें डीजे और पण्डाल से सम्बधित कानूनी जानकारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया तथा सभी शस्त्र की दुकानों का 30 सितम्बर तक सत्यापन का निर्देश दिया। इसी प्रकार सभी नगर पालिका /नगर पंचायत के ईओ को निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर अपने कार्य क्षेत्र में साफ -सफाई तथा पानी की सप्लाई सुचारु रूप से चलवाएं ।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी, प्रशासन , एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, एस पी ग्रामीण, एस पी ट्रैफिक, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार,समस्त नगर पालिका /नगर पंचायत के ईओ बैठक में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments