आजमगढ-31मार्च- आज जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा प्रातः 8 बजे चौक आजमगढ का भ्रमण किया गया । इस दौरान उन्होंने लाक डाउन के संबंध में विभिन्न वर्ग के लोगों से जानकारी प्राप्त कर उनकी परेशानियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। फल विक्रेताओं से केले, संतरे के दाम की जानकारी ली। सब्जी विक्रेताओं से भी दाम की जानकारी ली। लाक डाउन की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, पत्रकारों और स्वयंम सेवी संस्थाओं की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए लोगों को लाक डाउन का कडाई से पालन करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने किसी भी आवश्यक सामान की कमी न होने की बात भी कही।