आजमगढ(28 मार्च) – जिलाधिकारी आजमगढ ने शराब की 8 दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इस आशय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने देते हुए बताया कि जिन आठ शराब की दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया गया है उनमें 6 देशी और एक विदेशी शराब की दुकान और एक बियर की दुकान है। उन्होने बताया कि शहर में रोडवेज़ के पास सिविल लाईन स्थित अनुझापी प्रदीप कुमार सिंह, अजमतगढ स्थित दुकान अनुझापी रामकिशुन यादव, पिपरी स्थित दुकान अनुझापी इंद्र पाल चौरसिया, माहुल स्थित दुकान अनुझापी रंगेश यादव, बिलारम ऊ (ख) स्थित दुकान अनुझापी झान प्रकाश यादव और अम्बारी स्थित दुकान अनुझापी चंद्रकेश यादव की देशी शराब की दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया गया है और जीयन पुर स्थित दुकान अनुझापी विनोद कुमार सिंह की विदेशी शराब की दुकान तथा गोशाईं बाजार स्थित दुकान अनुझापी कुलदीप कुमार की बीयर की दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया गया है ।