जम्मू-कश्मीर-बादीपुरा के गुरेज सैक्टर मे आतंकवादीयो द्वारा की जा रही घुसपैठ पर सेना के जवानो से हुई मुठभेड मे सेना के एक मेजर सहित चार सेना के जवान शहीद हो गए जबकि चार आतंकी भी मारे गये है शेष आतंकवादीयो की तलाश मे सेना सर्च आपरेशन शुरू कर दी है ।सेना के सूत्र बताते है कि पाक की तरफ से आतंकवादीयो को घुसपैठ कराने की कोशिश मे कवरिंग फायरिंग भी की गई थी ।रात से ही पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है ।
रवि प्रताप सिंह,न्यूज एडिटर, news51.in,मो0न09918443300