Saturday, September 14, 2024
होमअपराधजनसेवा केन्द्र के संचालक की गोली मारकर हत्या, 1.36 लाख की लूट

जनसेवा केन्द्र के संचालक की गोली मारकर हत्या, 1.36 लाख की लूट

आजमगढ -आजमगढ के कप्तान गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने मोलना पुर व पासी पुर के बीच नहर के पास जनसेवा केन्द्र के संचालक भवानी पट्टी निवासी रमेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके पास से 1.36 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। मौके पर जमा भीड पोस्ट मार्टम और एफ आईआर न कराने पर अडी थी उनका कहना था कि पूर्व में भी रमेश यादव से लूट हुई थी। जिसमें नामजद रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी किंतु जांच में लीपापोती की गई जिसके कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके पहले 6 फरवरी को रमेश यादव से 1.75 लाख की लूट की गई थी। बदमाश उनपर लगातार समझौते के लिए दबाव बना रहे थे। पोस्ट मार्टम हाउस पर भीड के साथ पहुंचे सपा नेता हवलदार यादव ने कहा कि एक जातिविशेष के लोगों को मारा जा रहा है और इस सरकार में कानून व्यवस्था एक दम ध्वस्त हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments