Saturday, July 27, 2024
होमराजनीतिछठवें चरण की 58 सीटों पर मतदान सम्पन्न,

छठवें चरण की 58 सीटों पर मतदान सम्पन्न,

छठवें चरण में बिहार की 8, यूपी की 14, हरियाणा की 10, जम्मू-कश्मीर 1, दिल्ली की 7 , झारखंड 4 , उडी़सा 6 , पश्चिम बंगाल 8 सीटों पर कुल 58 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया । यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हुआ उनमें सुल्तान पुर, प्रतापगढ , फूलपुर ,इलाहा बाद , अम्बेडकर नगर , श्रावस्ती , डुमरियागंज , बस्ती , संतकबीर नगर , लालगंज , आजमगढ , जौन पुर , मछलीशहर , भदोही की सीट पर मतदान सम्पन्न हो गया पिछली बार 14 में नौ सीट पर भाजपा जीती थी ।चार बसपा और एक सपा जीती थी बाद में हुए आजमगढ के उप चुनाव में भाजपा ने यह सीट सपा से छीन ली थी । इन छठवें चरण की सीटों पर 23 म ई के शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद होगया था । इधर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दाखिल किया है कि यदि फार्म 17 सी सार्वजनिक किया गया तो इससे मतदाताओं में भ्रम फैलेगा । दर असल सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ, एडीआर द्वारा दाखिल याचिका पर यह हलफ नामा चुनाव आयोग ने दाखिल किया है साथ ही चुनाव आयोग ने अपने जबाब में यह भी कहा है कि मतदाताओं को ऐसा कोई कानूनी हक नहीं जिसके तहत मतदान डाटा प्रकाशन का दावा किया जा सके।प्रमुख उम्मीदवार जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनमें मेनका गांधी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, ललितेश पति त्रिपाठी, जगदम्बिकापाल , महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर, राजबब्बर आदि की किस्मत मतपेटिका में बंद हो गयी है अब बात करते हैं मतदान प्रतिशय पर , 2019 में छठें चरण में 54.49 प्रतिशत मत पडे़ थे जबकि इस बार 54.02 प्रतिशत मत पडे़ । यूपी की जिन 14 सीटों पर मत पडे़ उनमें सुल्तान पुर में55.50 प्रतिशत , प्रतापगढ में 51.60 प्रतिशत , फूलपुर में 48.94 प्रतिशत, इलाहाबाद में 51.75 प्रतिशत, अम्बेडकर नगर में 61.54 प्रतिशत , श्रावस्ती में 52.76 प्रतिशत , डुमरियागंज में 51.94 प्रतिशत , बस्ती 56.67 प्रतिशत , संत कबीर नगर में 52.63 प्रतिशत , लालगंज में 54.14 प्रतिशत, आजमगढ 56.07 प्रतिशत, जौनपुर 55.52 प्रतिशत, मछली शहर में 54.43 प्रतिशत, भदोही में 53.06 प्रतिशत मत पडे़ । छठें चरण में भी मतदान का प्रतिशत कम होने से उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन बढ गयी है ।इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली में इंडिया एलायंस क को भारी जीत की आशा है । सम्पादकीय-News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments