Thursday, November 14, 2024
होमखेल जगतचेन्नई सुपर किंग ने हैदराबाद को 9गेंद शेष रहते 7 विकेट से...

चेन्नई सुपर किंग ने हैदराबाद को 9गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया

दिल्ली (28 अप्रैल) – चेन्नई सुपर किंग ने हैदराबाद को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के मैदान में अपना पहला मैच खेलते हुए 171 रनों के जबाब में 3 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 173 रन बना कर मैच जीत लिया। इससे पहले टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में मनीष पांडे 61 रन, 46 गेंद और डेविड वार्नर 55 रन 57 गेंद तथा केन विलियम्सन के26 रन 10 गेंद की सहायता से जब 171 रन बनाये तो लगा बहुत अच्छा स्कोर है लेकिन चेन्नई सुपर किंग की मजबूत बल्लेबाजी के बल पर ऋतुराज गायकवाड़75 रन 44 बाल, फाफ डुप्लेसिस 56रन,38 बाल तथा सुरेश रैना 17 रन के बना कर मैच चेन्नई सुपर किंग को जीता दिया। राशिद खान ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किया ।इस जीत के बाद 6 मैचों में अपनी 5 वीं जीत के साथ अंकतालिका में 10 अंको के साथ चेन्नई पुनः पहले पायदान पर पहुंच गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments