Saturday, April 26, 2025
होमखेल जगतचेन्नई सुपर किंग्स के पास अच्छे नये भारतीय खिलाडियों का अभाव,...

चेन्नई सुपर किंग्स के पास अच्छे नये भारतीय खिलाडियों का अभाव, टीम 11 का अभाव

इस बार आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल तीन मैच खेला है और केवल एकमात्र मैच मुम्बई इंडियन के विरूद्ध जीता है और दो हारे हैं चार विदेशी खिलाडी ही एक मैच में खेल सकता है चेन्नई ने पहले दो मैच में रचित रविंद्र, नूर मोहम्मद, पथिसा पतिराना और सैम कुर्रन खेले थे, तीसरे मैच में बॉलिंग-बैटिंग दोनों में अप्रभावी आलराउंडर सैम कुर्रन की जगह दूसरे विदेशी आलराउंडर खिलाड़ी जैमी एवर्टन को खिलाया गया जो बालिंग में प्रभावी तो नहीं लगे,अलबत्ता बल्लेबाजी में बहुत अंत में उतारा गया ऐसे में उन्हे मौका मिलना चाहिए। तीनों मैचों में आर अश्विन और जडेजा दोनों की विरोधी टीमों ने जमकर पिटाई की और रन बनाए, आर अश्विन को टीम में खिलाने का कोई औचित्य नहीं बनता। जहां सभी टीमें नये भारतीय खिलाडीयों को खूब मौके दे रहे हैं और कयी नये अच्छे खिलाड़ी अपना कमाल इस आईपीएल 2025 में दिखा रहे हैं।डेवेन कान्वे को चार विदेशी खिलाडियों से अधिक के प्रतिबंध के कारण अभी तक मौका नहीं मिला है। राहुल त्रिपाठी तीनों मैच में फ्लाप रहे हैं आर अश्विन और राहुल त्रिपाठी के स्थान पर राम कृष्ण घोष (आलराउंडर)और विशुद्ध बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ को आजमाया जा सकता है इसी प्रकार अभी तक दीपक हुड्डा भी असफ़ल रहे हैं उन्हें और जेमी एवर्टन को थोड़ा उपर नीचे किया जा सकता है दीपक हुड्डा अभी तक सभी टीमों में मध्य क्रम में खेलते थे यहां काफी उपर भेज दिया जाता है । 5 अप्रैल को होने वाले मैच में टीम 11 इस प्रकार होनी चाहिए। रचित रविंद्र,ऋतुराज गायकवाड, डेवेन कान्वे,शिवम दूबे,दीपक हुड्डा,आंद्रे सिद्धार्थ, रवींद्र जडेजा,धोनी,खलीलअहमद, पथिसा पतिराना,नूर मोहम्मद। रचित रविंद्र और शिवम दूबे से चार ओवर मौका देख कर बिना डरे बालिंग करायी जा सकती है। समय तेजी से हाथ से निकला जा रहा है। सम्पादकीय _News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments