चुनावी चर्चा में छत्तीस गढ एक ऐसा राज्य है जहाँ पहले चरण में एक सीट पर, दूसरे चरण में 3 सीट पर और तीसरे चरण में बाकी बची 7 सीट पर आज मतदान हो रहा है । पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में छत्तीस गढ की 11 सीटों में से 10 सीट पर भाजपा और एक मात्र सीट पर कांग्रेस ने विजय हासिल किया था। किंतु अभी हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में छत्तीस गढ में भाजपा का एक तरह से सफाया हो गया था और वहाँ रमन सिंह सरकार की बुरी तरह से हार हुई थी। कांग्रेस के भूपेश बघेल मुख्य मंत्री बने और रमन सिह सरकार के घोटाले सामने आने लगे दूसरे 10 दिन में किसानों की ऋण माफी होने से वर्तमान लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए भारी पड़ रहा है। भूपेश बघेल की लोकप्रियता भी भाजपा केलिए मुसीबत बनी हुई है वहाँ प्रधान मंत्री मोदी का भी कोई करिश्मा काम नहीं कर पा रहा है। फिलहाल विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के लिए यह राज्य भारी नुकसान पहुंचाने वाला लग रहा है।