Saturday, July 27, 2024
होमराजनीतिचीन के हांगझू में ऐशियाई खेलों का समापन, इस बार भारत ने...

चीन के हांगझू में ऐशियाई खेलों का समापन, इस बार भारत ने पिछले सभी ऐशियाई खेलों से ज्यादा पदक जीता

चीन के शहर हांगझू में 2023 के ऐशियाई खेलों का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही समाप्त हो गया अब 2026 में जापान के नागोया में अगला ऐशियाई खेल होंगे । जहां तक भारत के प्रदर्शन की बात है तो अब तक जितने भी ऐशियाई खेल हुए हैं उनमें इस बार भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। भारत ने 28 स्वर्ण पदक,38 रजत पद और 41 कांस्य पदक के साथ कुल 107 पदक प्राप्त कर अब के हुए एशियाई खेलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है ।लेकिन इन सब में सबसे महत्वपूर्ण पदक हाकी का रहा जिसमें भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 10-1 से करारी शिकस्त दी और फाईनल में जापान को 5-1 से हराकर क ई सालों बाद ऐशियाई हाकी का न केवल सिरमौर बना बल्कि ओलम्पिक का भी टिकट हासिल किया ।इसी प्रकार क्रिकेट में पुरूष टीम के बाद।महिला टीम।ने।भी स्वर्ण पदक हासिल किया जो महिला क्रिकेट की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही । संपादकीय-News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments