चित्रकूट -मानिकपुर थाना क्षेत्र के कल्याण गढ जंगल मे छिपे साढे पांच लाख के इनामी दुर्दांत डकैत बबली कोल को कयी थानो की पुलिस ने घेर लिया ।पूरा जंगल गोलियो की तडतडाहट से करीब डेढ घन्टे तक जंगल गुजता रहा ।करीब डेढ घन्टे तक चली मुठभेड के बाद बबली कोल गैग का हार्डकोर डकैत और पचास हजार का इनामी जंगलिया गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से एक राइफल और एक कारतूस बरामद हुआ है।बबली कोल जंगल मे छिप गया है।पुलिस कॉम्बिग कर रही है।